Tech News - सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा गैलेक्सी टैब S6 लाइट, चीन में शुरुआती कीमत लगभग 30 हजार रुपए

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट सोमवार (8 जून) को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। कंपनी ने ट्विटर पर 8 सेकंड का वीडियो टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी। वहीं, अमेजन ने भी इसका डेडिकेटेड पेज जारी कर दिया है, जिस पर सोमवार से इसके प्री-ऑर्डर शुरू होने की जानकारी दी गई है साथ ही ‘Notify Me' बटन भी लाइव कर दिया गया है। इक्छुक ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसे भारत में बिक रहे गैलेक्सी टैब S6 के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा जा रहा है। इसमें S-पेन सपोर्ट मिलेगा। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 30 हजार रुपए है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

भारत में इतनी हो सकती है कीमत
यह टैबलेट कुछ बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट की कीमत चीन में बिक रहे मॉडल जितनी ही हो सकती है। चीन में सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट की शुरुआती कीम RMB 2799 यानी लगभग 30,000 रुपए है। यह कीमत WiFi-only वर्जन के लिए है, इसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। जबकि हाई एंड 128 जीबी स्टोरेज LTE मॉडल की कीमत RMB 3,399 यानी लगभग 36,000 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए टैबलेट के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। यह एंड्रॉइड 10 ओएस पर बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1200x2000 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
  • टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो 4 जीबी रैम से लैस है। गैलेक्सी टैब S6 लाइट 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जो डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैक पैनल पर, ऑटो-फ़ोकस से लैस एक सिंगल 8-मेगापिक्सेल कैमरा है। कैमरा 1080p@30fps में वीडियो शूट कर सकता है। डिज़ाइन के संदर्भ में, फ्रंट पैनल में गैलेक्सी टैब S6 के समान मोटी बेजल्स हैं और पंच होल कट आउट में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
  • टैब में 7040mAh की बैटरी है, और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे भारत में बिक रहे गैलेक्सी टैब S6 के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा जा रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eYW6Ct
via IFTTT

Post a Comment

2 Comments

  1. Good information Post has very interesting and helped Would you wish to earn money on the internet easily? Afterward, Satta game is the perfect option for everybody please visit my site , and see live resutls and game post
    satta king
    satta king
    satta king
    satta king

    ReplyDelete