Bollywood News- सात फेरों के बंधन में बंधे अक्षत और रितू, अभिनेत्री कंगना और परिवार के चुनिंदा लोग रहे मौजूद

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अभिषेक की डेस्टिनेशन वेडिंग लेक सिटी उदयपुर में हो रही है। उदयपुर के द लीला पैलेस में अक्षत और रितू सागवान की शादी की रस्में पूरी हो चुकी है। जिसमें रनौत और सागवान परिवार के चुनिंदा सदस्य मौजूद है।


भाई अक्षत और भाभी रितू के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत


द लीला पैलेस में होगा रिसेप्शन

अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत और रितू की शादी का रिसेप्शन उदयपुर के द लीला पैलेस में गुरुवार शाम आयोजित होगा। जिसमें दोनों परिवार के चुनिंदा मेहमान हिस्सा लेंगे। इस दौरान खाने में देशी विदेशी व्यंजनों के साथ राजस्थानी व्यंजनों को भी विशेष स्थान दिया गया है।

ट्रेडिशनल ज्वेलरी में अभिनेत्री कंगना
कंगना ने पहना पर्पल और ब्लू कलर का लहंगा चोली

रनौत परिवार करेगा कुल देवी के दर्शन

कंगना को तैयार करने के लिए मुंबई से आए थे मेकअप आर्टिस्ट

रनौत परिवार करेगा कुल देवी के दर्शन

अक्षत और रितू की शादी के बाद रन्नौद परिवार के चुनिंदा सदस्य कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने भी जाएंगे। बता दें कि उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर जगत गांव में रनौत परिवार की कुलदेवी का स्थान है। जहां अक्षत की शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए रनौत परिवार के जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

राजस्थानी थीम पर हो रही है शादी

अक्षत और रितू सागवान की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में हो रही है। 3 दिन तक चलने वाले शादी समारोह की थीम राजस्थानी रजवाड़ी रखी गई है। जिसके तहत होटल परिसर को राजस्थानी थीम पर सजाया गया है तो साथ ही राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी जा रही है।

शादी के बाद खुश दूल्हा-दुल्हन अक्षत और रितू


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshat and Ritu tied in a bond of seven rounds, actress Kangana and family members were present


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3klJBmz
via Best Tipss

Post a Comment

0 Comments